शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Samsung ने लांच किए Galaxy A52, A72, जानिए फीचर्स
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 मार्च 2021 (16:47 IST)

Samsung ने लांच किए Galaxy A52, A72, जानिए फीचर्स

Samsung A52 | Samsung ने लांच किए Galaxy A52, A72, जानिए फीचर्स
Samsung ने Galaxy A52, Galaxy A52 5G और Galaxy A72 को लॉन्च कर दिया है। तीनों स्मार्टफोन्स IP67 सर्टिफाइड डस्ट और वाटर रसिस्टेंट डिजाइन के साथ आता है। गैलेक्सी A52 मॉडल्स और गैलेक्सी Galaxy A72 में 4 रियर कैमरे दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इनमें एक बार चार्ज करने पर 2 दिन तक की बैटरी लाइफ मिलेगी।
Samsung Galaxy A72 में 6.7 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टा-कोर SoC प्रोसेसर है। इसमें 8GB तक की रैम और 128GB और 256GB का ऑनबोर्ड स्टोरेज है।
 
स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। फोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।  फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का कैमरा, 5 मेगापिक्सल का कैमरा और 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Samsung Galaxy A52 में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप मौजूद है। इसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी सेंसर, 12 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और दो 5 मेगापिक्सल के कैमरे शामिल हैं। फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. फोन में 4,500mAh की बैटरी मौजूद है।
इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED इनफिनिटी ओ डिस्प्ले है। इसमें भी ऑक्टा-कोर SoC प्रोसेसर है। इसमें 8GB तक की रैम और 128GB और 256GB का स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा। इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। कैमरा स्पेसिफिकेशन्स 4G मॉडल के समान हैं। इसमें भी 4,500mAh की बैटरी मौजूद है।
 
Samsung Galaxy A52 की शुरुआती कीमत 349 यूरो (लगभग 30,200 रुपए) है जबकि Samsung Galaxy A52 5G और Samsung Galaxy A72 की शुरुआती कीमत क्रमश: 429 यूरो (लगभग 37,100 रुपए) और 449 यूरो (लगभग 38,800 रुपए) है।
ये भी पढ़ें
मेड इन इंडिया Jeep Wrangler हुई लांच, 10 लाख रुपए पड़ेगी सस्ती