शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Lava Blaze Nxt launched in India
Written By
Last Modified: बुधवार, 30 नवंबर 2022 (17:27 IST)

Lava Blaze NXT : 4 कैमरे और 5000mAh वाला सस्ता फोन, फीचर्स देखकर यकीन करना मुश्किल

Lava Blaze NXT : 4 कैमरे और 5000mAh वाला सस्ता फोन, फीचर्स देखकर यकीन करना मुश्किल - Lava Blaze Nxt launched in India
Lava Blaze Nxt launched in India : Lava ने अपना सस्ता स्मार्टफोन Blaze NXT लॉन्च कर दिया है। इसे 10 हजार से कम कीमत पर लॉन्च कर दिया है। ई-कॉमर्स स्टोर्स पर इसकी बिक्री भी शुरू हो गई है। इस फोन की अमेजन पर कीमत 9,949 रुपए है। फीचर्स की बात की जाए तो Lava Blaze NXT Helio G37 octa-core प्रोसेसर के साथ आएगा।

फोन में 4GB RAM+3GB virtual RAM और 64GB स्टोरेज है। स्मार्टफोन Android 12 पर रन करता है। स्मार्टफोन में 6.5 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ लगी हुई है।

microSD card से इसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।  कैमरे की बात करें तो इसमें triple camera सेटअप है जिसमें 13MP selfies कैमरा है और 8MP कैमरा फ्रंट में दिया गया है।

fingerprint reader भी स्मार्टफोन में दिया गया है। Blaze NXT में USB-C पोर्ट के साथ 5,000 mAh की बैटरी दी गई है। Glass Blue, Glass Red और Glass Green जैसे रंगों में स्मार्टफोन उपलब्ध होगा।
ये भी पढ़ें
कर्नाटक में चिकित्सकों ने मरीज के पेट से निकाले 187 सिक्के