मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Airtel Offer : Get Rs 6000 cashback if you buy a phone
Written By
Last Modified: शनिवार, 9 अक्टूबर 2021 (17:12 IST)

Airtel का धमाकेदार ऑफर, इन 12 ब्रांड्‍स के स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेगा 6,000 रुपए का Cashback

Airtel का धमाकेदार ऑफर, इन 12 ब्रांड्‍स के स्मार्टफोन खरीदने पर मिलेगा 6,000 रुपए का Cashback - Airtel Offer : Get Rs 6000 cashback if you buy a phone
भारती एयरटेल ने उसके पोर्टल से नया स्मार्टफोन खरीदने वाले ग्राहकों को 3 साल की अवधि के दौरान दो किस्तों में 6,000 रुपए का कैशबैक देने का ऐलान किया है।
 
एयरटेल ने शुक्रवार को बयान में कहा कि यह कैशबैक 12 ब्रांडों....सैमसंग, शाओमी, वीवो, ओप्पो, रियलमी, नोकिया, आइटेल, लावा, इन्फिनिक्स, टेक्नो, लेनोवो और मोटोरोला का 12,000 रुपए तक का स्मार्टफोन खरीदने पर दिया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि एयरटेल प्रमुख ब्रांडों के 12,000 रुपए तक के नए स्मार्टफोन खरीदने पर ग्राहकों को 6,000 रुपए का कैशबैक देगी।
यह कैशबैक प्राप्त करने के लिए ग्राहकों को लगातार 36 माह तक 249 रुपए या अधिक का प्रीपेड पैक (पैक की वैधता के अनुसार) रिचार्ज लेना होगा। ग्राहकों को यह कैशबैक 2 किस्तों में मिलेगा।
 
पहली 2,000 रुपए की किस्त का भुगतान 18 माह बाद और शेष 4,000 रुपए का भुगतान 36 माह बाद किया जाएगा। इसके अलावा इस योजना का लाभ लेने वाले ग्राहकों को जरूरत पड़ने पर एक बार के लिए सर्विफाई द्वारा मुफ्त स्क्रीन बदलने की सुविधा दी जाएगी।
ये भी पढ़ें
जब उस्‍ताद अमजद अली खान ने ‘राग शुभालक्ष्‍मी’ बनाकर पत्‍नी को दिया उपहार