शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. मोबाइल मेनिया
  4. Oppo A55 launched in India: Price, specifications and more
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 अक्टूबर 2021 (18:52 IST)

50MP कैमरा, 5,000mAh बैटरी व 6GB के साथ Oppo A55 भारत में लॉन्च, 15490 रुपए है कीमत

50MP कैमरा, 5,000mAh बैटरी व 6GB के साथ Oppo A55 भारत में लॉन्च, 15490 रुपए है कीमत - Oppo A55 launched in India: Price, specifications and more
मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने आज नया स्मार्टफोन ए55 लॉन्च किया। इसकी शुरुआती कीमत 15490 रुपए है। कंपनी ने बताया कि 16.55 सेंटीमीटर एनसीडी स्क्रीन वाला यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हेलियो जी35 प्रोसेसर और एंड्रायड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम से संचालित है। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा है।

पहला 50 मेगापिक्सल (एमपी) का, दूसरा दो एमपी और तीसरा दो एमपी का है। इसमें 16 एमपी का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन की सुरक्षा के लिए इसमें फिंगरप्रिंट एवं फेस अनलॉक सिस्टम दिया गया है। इसमें 18 वॉट के फास्ट चार्ज के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

इसे एक बार चार्ज करने के बाद यह केवल कॉलिंग के लिए 30 घंटे और म्यूजिक स्ट्रीमिंग के लिए 25 घंटे का बैकअप देती है। साथ ही यह फोन 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क को सपोर्ट करता है। इनके अलावा 8.40 मिलमीटर पतला और 193 ग्राम वजन है। इसे दो रंगों रेनबो ब्लू और स्टैरी ब्लैक में पेश किया गया है।

इसके चार गीगाबाइट (जीबी) रैम और 64 जीबी रोम वेरियेंट की कीमत 15490 रुपए है और इसकी बिक्री 03 अक्टूबर से ऑनलाइन मार्केटप्लेस अमेजन एवं अन्य स्टोर पर शुरू हो जाएगी। इसी तरह इसके छह जीबी रैम और 128 जीबी रोम वेरिएंट की कीमत 17490 रुपए है और इसकी बिक्री 11 अक्टूबर से शुरू हो जाएगी।
ये भी पढ़ें
किसानों के आगे झुक गई केंद्र सरकार, कल से धान खरीद के लिए तैयार