मंगलवार, 3 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव-2012
  4. »
  5. मणिपुर
Written By भाषा
Last Modified: इंफाल , गुरुवार, 19 जनवरी 2012 (01:08 IST)

मणिपुर में राजनीति अब भी पुरुष प्रधान

मणिपुर में राजनीति अब भी पुरुष प्रधान -
मणिपुर के समाज में भले ही महिलाओं का बोलबाला हो लेकिन कई पीढ़ियों से राजनीति पुरूष प्रधान रही है। वर्ष 1990 के चुनाव से महिला मतदाताओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ दिया है लेकिन पूर्वोत्तर के इस खूबसूरत राज्य की राजनीति में महिलायें अपनी छाप नहीं छोड़ पाई हैं।

आगामी 28 जनवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में कुल 17,40,819 योग्य मतदाता है जिनमें 8,89,497 महिलायें हैं जो 279 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे । इन उम्मीदवारों में 14 महिलायें हैं।

चुनाव अधिकारियों का कहना है कि कुल 14 महिला उम्मीदवार हैं जिनमें से 10 चार घाटी जिलों से ताल्लुक रखते हैं और बाकी की चार पहाड़ी जिलों से हैं।

एकमात्र महिला विधायक और मुख्यमंत्री एम इबोबी सिंह की पत्नी ओ लैंडहोनी कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में थोउबल जिले के खानगाबोक सीट से चुनाव लड़ रही हैं। (भाषा)