• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. महाराष्ट्र
  4. A person injured in the violence in Nagpur dies in the hospital
Last Updated : शनिवार, 22 मार्च 2025 (16:14 IST)

नागपुर में हुई हिंसा में घायल हुए व्यक्ति की अस्पताल में मौत

नागपुर में हुई हिंसा में घायल हुए व्यक्ति की अस्पताल में मौत - A person injured in the violence in Nagpur dies in the hospital
Violence in Nagpur: महाराष्ट्र के नागपुर शहर (violence in Nagpur) में इस सप्ताह की शुरुआत में हुई हिंसा में घायल हुए 40 वर्षीय व्यक्ति की शनिवार को एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि इरफान अंसारी की इंदिरा गांधी सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (आईजीजीएमसीएच) में दोपहर एक बजकर 20 मिनट पर मौत हो गई।ALSO READ: नागपुर हिंसा में दंगाइयों की पहचान हुई, 105 आरोपी गिरफ्तार, जब्‍त होगी प्रॉपर्टी, बांग्‍लादेशी कनेक्‍शन पर बोले सीएम
 
उन्होंने कहा कि अंसारी को गंभीर रूप से घायल हो जाने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अंसारी सोमवार रात करीब 11 बजे घर से नागपुर रेलवे स्टेशन से इटारसी के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए निकले थे। यह इलाका हिंसा से प्रभावित था।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta