मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Viral Audio : Fall of Kamalnath govt was decided by Centeral leadership : Shivraj Singh
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : बुधवार, 10 जून 2020 (16:19 IST)

वायरल ऑडियो: केंद्रीय नेतृत्व ने कमलनाथ सरकार गिराना तय किया : शिवराज, हमलावर कांग्रेस

वेबदुनिया वायरल हुए कथित ऑडियो की पुष्टि नहीं करता

वायरल ऑडियो: केंद्रीय नेतृत्व ने कमलनाथ सरकार गिराना तय किया : शिवराज, हमलावर कांग्रेस - Viral Audio : Fall of Kamalnath govt was decided by Centeral leadership : Shivraj Singh
भोपाल। मध्यप्रदेश के सियासी गलियारों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक कथित वायरल ऑडियो ने हड़कंप मचा दिया है। वायरल हुए ऑडियो दो दिन पहले का बताया जा  रहा है जब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इंदौर दौरे पर गए थे। सांवेर सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री ने रेसीडेंसी कोठी में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था।
 
वायरल हुए ऑडियो में मुख्यमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं को पूरी ताकत से उपचुनाव की तैयारी में जुटने की अपील करते हुए कह रहे हैं कि केंद्रीय नेतृत्व ने तय किया था कि कमलनाथ सरकार गिरनी चाहिए, नहीं तो यह मध्यप्रदेश के बर्बाद कर देगी,तबाह कर देगी...आप बताओ ज्योतिरादित्य सिंधिया और तुलसी भाई के बिना सरकार गिर सकती थी क्या और कोई तरीका नहीं था, धोखा न तुलसी सिलावट ने दिया और न ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया धोखा कांग्रेस ने दिया।
 
इसके आगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चुनाव में अगर तुलसी सिलावट विधायक नहीं बने तो हम मुख्यमंत्री रहेंगे क्या, भाजपा की सरकार बचेगी क्या। इसलिए हमारी ड्यूटी है कोई ये न माने इधर से आ गए उधर से आ गए। वेबदुनिया वायरल हुए कथित ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। 
वहीं मार्च में मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार गिराने में अपनी किसी भी तरह की भूमिका से इंकार करने वाली भाजपा के लिए वायरल हुआ ऑडियो बड़ी मुसीबत बन गया है। पार्टी के नेताओं ने इस पर चुप्पी साध ली है वहीं कांग्रेस पूरी तरह हमलावर हो गई है। 
 
कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे और कांग्रेस मीडिया सेल के चैयरमेन जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह स्वीकार कर लिया है कि उन्होंने साजिश के तहत प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ  सरकार को भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर सिंधिया के साथ मिलकर गिराया है। जीतू पटवारी ने कहा कि एक मुख्यमंत्री ने यह स्वीकार किया कि देश की सरकार ने कहा कि आपकी सरकार गिराना है, निर्णय लिया कि  विधि विशेषज्ञों से बात कर इस मामले में कांग्रेस पार्टी सुप्रीम कोर्ट भी जा सकती है।