इंदौर में Corona के 51 नए मरीज मिले, कुल संक्रमित 3881, 2 नई मौतों के बाद मृतक संख्या 161
इंदौर। कोरोनावायरस (Coronavirus) का संक्रमण दिन-ब-दिन इंदौर में अपना दायरा फैलाते ही जा रहा है। मंगलवार को 51 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों का आंकड़ा 3881 पर पहुंच गया है। शहर में 2 नई मौतों के साथ ही कुल मृतक संख्या 161 हो गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी फाइनल मेडिकल बुलेटिन में दी गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एमपी शर्मा ने कहा कि आज टेस्ट किए गए कुल सैंपलों की संख्या 2215 रही, जिसमें से 51 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जबकि 2101 मरीजों में कोरोना के संक्रमण दिखाई नहीं दिए। इस तरह शहर में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 3 हजार 881 पर पहुंच गया है।
डॉ. शर्मा ने बताया कि मंगलवार को हमें कुल 2520 सैंपल प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक हमें कुल 50 हजार 544 सैंपलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। मंगलवार को अस्पतालों से 25 मरीज डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अब तक कोरोना से स्वस्थ होकर घर जाने वाले मरीजों की कुल संख्या 2591 हो चुकी है।
डॉ. शर्मा के अनुसार विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 1129 कोरोना पॉजिटिव मरीज उपचाररत हैं। संस्थागत क्वारेंटाइन (मैरेज गार्डन और हॉस्टल) से मंगलवार को 38 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया। इन्हें मिलाकर इन स्थानों से अब तक 4033 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।