शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Kapil and Bhullar to play charity golf match on July 11 at DGC
Written By
Last Updated : मंगलवार, 9 जून 2020 (17:32 IST)

कपिल और भुल्लर DGC में 11 जुलाई को चैरिटी गोल्फ मुकाबला खेलेंगे

कपिल और भुल्लर DGC में 11 जुलाई को चैरिटी गोल्फ मुकाबला खेलेंगे - Kapil and Bhullar to play charity golf match on July 11 at DGC
नई दिल्ली। शीर्ष गोल्फर शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर तथा पूर्व भारतीय क्रिकेटर कपिल देव और मुरली कार्तिक कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के लिए धनराशि जुटाने के इरादे से 11 जून को दिल्ली गोल्फ क्लब (डीजीसी) में चैरिटी मुकाबले में हिस्सा लेंगे। यह मुकाबला नए सिरे से तैयार डीजीसी पर 18 होल में खेला जाएगा और इससे मिलने वाली धनराशि कोविड-19 के खिलाफ प्रयासों में एनजीओ ‘मैजिक बस’ की मदद के लिए दी जाएगी। 
 
‘चैंपियन्स फोर ए कॉज-चैरिटी गोल्फ मैच’ में महान क्रिकेटर कपिल एशियाई टूर पर नौ बार के विजेता और अर्जुन पुरस्कार विजेता गगनजीत भुल्लर के साथ जोड़ी बनाएंगे। कपिल और भुल्लर की जोड़ी का सामना पूर्व भारतीय स्पिनर कार्तिक और यूरोपीय टूर पर दो बार के विजेता शुभंकर की जोड़ी से होगा। 
 
विश्व कप 1983 जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान रहे कपिल ने कहा, ‘देश जब इस तरह की चुनौती का सामना कर रहा है तब यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम जो भी थोड़ी बहुत मदद कर सकते हैं वह करें। यह शानदार पहल है और एक खिलाड़ी के रूप में यह मुझे सर्वश्रेष्ठ पेशेवर खिलाड़ियों से भिड़ने का रोमांच देती है।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी भी नस्लभेद के शिकार, IPL में कप्तान बुलाते थे 'कालू'