शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Veteran footballer Mohun Bagan will open club tents again from June 15
Written By
Last Updated : सोमवार, 8 जून 2020 (17:04 IST)

दिग्गज फुटबॉलर मोहन बागान 15 जून से दोबारा क्लब टेंट खोलेंगे

दिग्गज फुटबॉलर मोहन बागान 15 जून से दोबारा क्लब टेंट खोलेंगे - Veteran footballer Mohun Bagan will open club tents again from June 15
कोलकाता। दिग्गज फुटबॉल क्लब मोहन बागान ने सोमवार को घोषणा की कि वे सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार लॉकडाउन में मिली राहत के तहत 15 जून से सदस्यों और समर्थकों के लिए क्लब टेंट खोलेंगे। बागान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘मोहन बागान एथलेटिक क्लब टेंट लॉकडाउन के बाद 15 जून 2020 से सदस्यों/समर्थकों के लिए खुलेगा।’ 
 
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) विजेता एटीके के साथ विलय के बाद गत आईलीग चैंपियन बागान की जर्सी और लोगो को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं लेकिन क्लब ने कहा है कि वे चैंपियनशिप से जुड़ी अपनी पोशाक और अन्य सामान क्लब टेंट से 16 जून से बेचेंगे। 
 
क्लब ने ट्वीट में कहा, ‘हम 16 जून 2020 से चैंपियनशिप से जुड़ी अपनी पोशाक और अन्य सामान की बिक्री शुरू करेंगे।’ नई एटीके-मोहन बागान टीम को एक जून को पेश किया जाना था लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए बोर्ड बैठक में विलंब हुआ और क्लब के लोगो, जर्सी और नाम की अभी औपचारिक घोषणा नहीं की गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ट्रैक एवं फील्ड एथलीटों के डोपिंग और भ्रष्टाचार से जुडे बड़े मामले की पेरिस में सुनवाई शुरू