गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. AIFF sent names of Jhingan and Bala Devi for Arjuna Award
Written By
Last Updated : मंगलवार, 12 मई 2020 (17:27 IST)

AIFF ने अर्जुन पुरस्कार के लिए झिंगन और बाला देवी के नाम भेजे

All India Football Federation
नई दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने राष्ट्रीय टीम के सेंट्रल डिफेंडर संदेश झिंगन और महिला टीम की स्ट्राइकर एन बाला देवी के नामों की अनुशंसा अर्जुन पुरस्कार के लिए की है। इस साल के खेल पुरस्कारों के लिए नामांकन भेजने के खेल मंत्रालय के निर्देशों पर अमल करते हुए एआईएफएफ ने यह नाम भेजे। 
महासंघ के महासचिव कुशाल दास ले प्रेस ट्रस्ट को बताया, ‘हमने संदेश और बाला देवी के नाम अर्जुन पुरस्कार के लिए भेजने का फैसला किया है जो लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।’ अपने करियर के शुरुआती दौर में बाईचुंग भूटिया और रेनेडी सिंह की छत्रछाया में रहे झिंगन भारतीय टीम में सुनील छेत्री के बाद सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। 
 
फीफा विश्व कप क्वालीफायर 2015 में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पदार्पण करने के बाद से वह भारतीय टीम की बैक लाइन का अभिन्न अंग बन गए हैं। छेत्री की गैर मौजूदगी में उन्होंने कोच स्टीफन कोंस्टेंटाइन के रहते भारतीय टीम की कमान भी संभाली है। 
 
मणिपुर की बाला देवी ने स्कॉटलैंड की महिला प्रीमियर लीग टीम रेंजर्स एफसी के साथ करार किया था। वह विदेश में पेशेवर फुटबॉल खेलने वाली पहली भारतीय महिला बनी। 
 
वह कुछ मैच खेली लेकिन फिर कोरोना वायरस महामारी के कारण खेल बंद हो गया। वह एशियाई फुटबॉल परिसंघ के ‘ब्रेक द चेन’ वीडियो अभियान का हिस्सा भी रही जो कोरोना महामारी के खिलाफ जागरूकता जगाने के लिए शुरू किया गया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन की छूट देते समय जब इटली के पीएम ने कहा 'कॉनज्यूनिटी' तो पूरा इटली डिक्शनरी देखने लगा!