गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. The remaining matches of the I League were canceled due to the lockdown, Mohun Bagan champions
Written By
Last Updated : शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (23:03 IST)

लॉकडाउन के चलते I League के बचे हुए मैच रद्द हुए, मोहन बागान चैंपियन

Lockdown
नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कारण लगे देशव्यापी लॉकडाउन के चलते आई लीग फुटबॉल प्रतियोगिता के बचे हुए 28 मैच रद्द कर दिए गए और मोहन बागान को अधिकारिक रूप से चैंपियन घोषित किया जाएगा। आई लीग समिति ने शनिवार को यह फैसला किया। 
 
आई लीग पैनल ने वीडियो कांफ्रेस के जरिए बैठक की, उसने अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की कार्यकारी समिति से देशव्यापी लॉकडाउन के चलते आई लीग फिर शुरू नहीं करने की सिफारिश की। लॉकडाउन तीन मई तक लागू है। 
 
एआईएफएफ कार्यकारी समिति के लिए आई लीग समिति की सिफारिश मानना बस औपचारिकता मात्र होगी। एआईएफएफ के बयान के अनुसार, ‘समिति ने सिफारिश की कि 2019-20 सत्र को समाप्त माना जाए। 
 
मोहन बागान को 2019-20 सत्र के लिए हीरो आई लीग चैंपियन घोषित किया जाए क्योंकि वह 14 मार्च 2020 को निलंबित हुई हीरो आई लीग मौजूदा तालिका में शीर्ष पर बना हुआ था।’ 
 
मोहन बागान ने चार दौर खत्म होने से पहले ही खिताब अपने नाम कर लिया था, उसके सरकारी निर्देश के बाद 14 मार्च को निलंबित हुई आई लीग से पहले 16 मैचों में 39 अंक थे। ईस्ट बंगाल, मिनरवा पंजाब (दोनों के 16 मैचों में 23-23 अंक) और रीयल कश्मीर (15 मैचों में 22 अंक) के बीच दूसरे स्थान के लिए मुकाबला था। 
 
आई लीग समिति ने कहा, ‘मोहन बागान के 39 अंक थे जिससे उसका किसी अन्य टीम से अंकों का अंतर काफी ज्यादा था, अगर मैच खेले भी जाते तो भी वह आगे ही रहता।’
 
समिति ने साथ ही इस सत्र में किसी भी टीम को रेलीगेट नहीं करने की सिफारिश की जो आइजोल एफसी और नेरोका एफसी के लिए राहत की बात है। समिति ने विभिन्न युवा लीगों को भी रद्द करने की सिफारिश की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जोकोविच, फेडरर, नडाल ने Covid-19 कोष पर चर्चा की