मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Mother infected with Corona virus gave birth to a baby girl
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (20:44 IST)

Corona virus से संक्रमित मां ने दिया बच्ची को जन्म

Corona virus से संक्रमित मां ने दिया बच्ची को जन्म - Mother infected with Corona virus gave birth to a baby girl
औरंगाबाद। औरंगाबाद में कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 का इलाज करा रही 30 वर्षीय गर्भवती महिला ने शनिवार को सर्जरी के जरिए एक बच्ची को जन्म दिया। सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने यह जानकारी दी।

स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. कमलाकर मुदखेड़कर ने दावा किया कि यह राज्य में इस तरह का पहला मामला था। स्त्री रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. मुदखेड़कर ने कहा कि उन्होंने और उनके सहयोगियों ने सुरक्षात्मक पोशाक पहनकर लगभग 30 मिनट तक सर्जरी की।

उन्होंने कहा कि महिला नियत तारीख के 5 दिन बाद भी बच्चे को जन्म नहीं दे पाई थी। उन्होंने कहा कि नवजात बच्ची स्वस्थ है और उसका वजन 3.2 किलोग्राम है। उन्होंने कहा कि बच्ची के लार के नमूने जांच के लिए भेज दिए गए हैं और रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Ground Report : 'हॉटस्पॉट' बनकर उभरा भीलवाड़ा Corona मुक्त, देश में बना मिसाल