मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. hd kumaraswamy held the wedding in a simple manner no need to discuss the issue says karnataka cm bs yediyurappa
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (22:08 IST)

Lockdown में देवगौड़ा परिवार में शादी, CM येदियुरप्पा ने किया बचाव

Lockdown में देवगौड़ा परिवार में शादी, CM येदियुरप्पा ने किया बचाव - hd kumaraswamy held the wedding in a simple manner no need to discuss the issue says karnataka cm bs yediyurappa
बेंगलुरु। लॉकडाउन की बंदिशों का उल्लंघन कर विवाह के आयोजन को लेकर देवगौड़ा परिवार का एक तरह से बचाव करते हुए मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि सादे तरीके से कार्यक्रम हुआ और इसकी सीमा का भी ध्यान रखा गया जिसके लिए वे बधाई के हकदार हैं।
 
उन्होंने कहा कि सभी आवश्यक अनुमति दी गई और सादे तरीके से शादी हुई। इस पर चर्चा करने की कोई जरूरत नहीं है।
 
कोरोना वायरस को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बारे में सवाल पूछे जाने पर येदियुरप्पा ने कहा कि उन्होंने दायरे में रहकर इसका आयोजन किया जिसके लिए ‘मैं उन्हें बधाई देता हूं।’
 
पूर्व प्रधानमंत्री और जद(एस) सुप्रीमो एचडी देवगौडा के पोते निखिल कुमारस्वामी की शादी के दौरान शुक्रवार को एक फार्महाउस पर बहुत सारे लोग जमा हुए थे।
कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के मद्देनजर इस दौरान एक जगह इकट्ठा नहीं होने की अपीलों को भी नजरअंदाज किया गया।
 
पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी के बेटे निखिल ने कर्नाटक के पूर्व आवास मंत्री एम. कृष्णप्पा की पोती से शादी की। पड़ोस के रामनगर जिले के बिडाडी में कुमारस्वामी के केठागनाहल्ली फार्महाउस पर यह शादी हुई।
 
शादी के आयोजन के बाद कुमारस्वामी ने टि्वटर पर अपनी पार्टी के विधायकों, नेताओं और कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया।
 
 
सिलसिलेवार ट्वीट में उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का पालन किया गया और सारे एहतियाती उपाए किए गए।
 
भाजपा ने नियमों के उल्लंघन के लिए देवगौड़ा परिवार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि ऐसे समय में आयोजन में शामिल होने के लिए 150-200 गाड़ियों को इजाजत दी गई जब सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब लोगों की सेवा करना चाह रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी आवाजाही की अनुमति नहीं दी जा रही है।
 
जद (एस) नेता एन एच कोनारेड्डी और विधान पार्षद टीए श्रवन्ना ने आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन किया गया और सामाजिक दूरी के नियमों का भी ध्यान रखा गया। (भाषा) (Photo courtesy: Twitter)
ये भी पढ़ें
Corona virus : नेपाल में 14 मस्जिदें सील, 33 भारतीय क्वारंटाइन किए गए