गुरुवार, 3 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. coronavirus in nepal mosques sealed
Written By
Last Modified: शनिवार, 18 अप्रैल 2020 (22:34 IST)

Corona virus : नेपाल में 14 मस्जिदें सील, 33 भारतीय क्वारंटाइन किए गए

Corona virus
काठमांडू। नेपाल में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सुनसारी जिले में अधिकारियों ने शनिवार को 14 मस्जिदों को सील कर दिया तथा वहां शरण लिए 33 भारतीयों एवं 7 पाकिस्तानियों को क्वारंटीन में भेज दिया। स्थानीय मीडिया ने यह खबर दी है।
 
पूर्वी नेपाल के इटहरी महा नगरपालिका में इन मस्जिदों को सील किया गया है। निजी समाचार चैनल एवेन्यूज टेलीविजन के अनुसार इन मस्जिदों में शरण लिए हुए 33 भारतीयों और सात पाकिस्तानियों को पृथक वास में भेज दिया गया।
 
यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब 12 भारतीय कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। उसी के साथ देश में कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या दोगुनी हो गई है।
 
शुक्रवार को एक ही दिन में कोविड-19 के 14 नए मामले आने के बाद इस बीमारी के रोगियों की संख्या बढ़कर 30 हो गई। नेपाल 27 अप्रैल तक लॉकडाउन में रहेगा।
ये भी पढ़ें
Corona virus : मप्र में 24 घंटे में सामने आए 92 नए मामले, नहीं हुई कोई मौत