गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. The remaining matches of the I-League are set to be canceled, the decision can be taken on Thursday
Written By
Last Updated : मंगलवार, 14 अप्रैल 2020 (19:34 IST)

I League के बाकी मैचों का रद्द होना तय, गुरुवार को लिया जा सकता है फैसला

I League के बाकी मैचों का रद्द होना तय, गुरुवार को लिया जा सकता है फैसला - The remaining matches of the I-League are set to be canceled, the   decision can be taken on Thursday
कोलकाता। आई लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के बाकी बचे 28 मैचों का राष्ट्रीय लॉकडाउन के 3 मई तक बढ़ाए जाने के कारण रद्द होना तय है। ऐसे में मोहन बागान को आधिकारिक तौर पर आई लीग चैंपियन घोषित किया जाएगा। प्रतियोगिता में अभी चार दौर के मैच बचे हुए हैं लेकिन बागान ने पहले ही खिताब पक्का कर दिया था। 
 
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि आई लीग के बाकी बचे मैचों को रद्द करने के बारे में फैसला गुरुवार को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए होने वाली बैठक में किया जा सकता है। 
 
अधिकारी ने कहा, ‘पूरी संभावना है कि आई लीग के बाकी बचे मैचों को रद्द कर दिया जाएगा। अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इस संबंध में गुरुवार को होने वाली बैठक के बाद घोषणा की जा सकती है।’  
 
बैठक में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम और दूसरे डिवीजन में खिसकने वाली टीम के बारे में भी फैसला किया जा सकता है। उप विजेता की दौड़ में तीन टीमें हैं। ईस्ट बंगाल और मिनर्वा पंजाब दोनों के 16 मैचों में समान 23 अंक हैं जबकि रीयल कश्मीर के 15 मैचों में 22 अंक हैं।
 
बाकी मैचों के रद्द होने पर एआईएफएफ बैठक में दूसरे और तीसरे स्थान की पुरस्कार राशि इन टीमों में बांटने का फैसला किया जा सकता है। एआईएफएफ इस समय किसी भी टीम को दूसरे डिवीजन में नहीं रखने का फैसला भी कर सकता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Covid-19 से आर्थिक नुकसान ही नहीं, हमारा समय भी खराब हो रहा है : टेनिस खिलाड़ी