• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Belgium league may start with players wearing masks: Virologist
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 अप्रैल 2020 (23:26 IST)

मास्क लगाए खिलाड़ियों के साथ शुरू हो सकती है बेल्जियम लीग : वायरोलोजिस्ट

मास्क लगाए खिलाड़ियों के साथ शुरू हो सकती है बेल्जियम लीग : वायरोलोजिस्ट - Belgium league may start with players wearing masks: Virologist
ब्रसेल्स। बेल्जियम के शीर्ष वायरोलोजिस्ट (वायरस विशेषज्ञ) के अनुसार देश में फुटबॉल वापसी कर सकती है जिसमें खिलाड़ी मुंह पर मास्क लगाकर खेलेंगे। वह देश में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद में जुटे हैं। 
 
वायरोलोजिस्ट मार्क वान रान्स्ट ने बेल्जियम के अखबार ‘ली सोएर’ से कहा, ‘हमारे पास जो विचार हैं, उसमें से एक है कि मास्क पहनकर फुटबॉल खेलना।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘ऑनलाइन पर आप प्रदूषण रोधी मास्क ढूंढ सकते हो जिनका इस्तेमाल अमेरिकी फुटबॉल खिलाड़ी और साइक्लिस्ट करते हैं। ये सर्जिकल मास्क से ज्यादा आरामदायक होते हैं।’ कोरोना वायरस के कारण बेल्जियम फुटबाल लीग को स्थगित कर दिया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
ITTF ने कोरोना महामारी के कारण 9 टेबल टेनिस टूर्नामेंट रद्द किए