ITTF ने कोरोना महामारी के कारण 9 टेबल टेनिस टूर्नामेंट रद्द किए
लुसाने। अंतरराष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ (आईटीटीएफ) ने कोरोना वायरस महामारी के कारण दो विश्व टूर टूर्नामेंटों समेत 9 टूर्नामेंट रद्द कर दिए।
आईटीटीएफ ने जून के आखिर तक अपनी सारी गतिविधियां स्थगित कर दी हैं। अब उसने विश्व टीम चैंपियनशिप की नई तारीखों का ऐलान कर दिया है जो मार्च की बजाय अब सितंबर अक्टूबर में होगी।
कोरिया ओपन (16 से 21 जून), ऑस्ट्रेलिया ओपन (23 से 28 जून) दोनों विश्व टूर टूर्नामेंट है। बाकी सात रद्द टूर्नामेंट जूनियर सर्किट के हैं।
एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर, यूरोपीय ओलंपिक एकल क्वालीफायर, विश्व एकल क्वालीफायर अगले साल खेले जाएंगे। (भाषा)