शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Kishore Motwani and Rashmi Soni win success in Lucky Doubles Table Tennis
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 मार्च 2020 (22:06 IST)

लक्की डबल्स टेबल टेनिस में किशोर मोटवानी और रश्मि सोनी को खिताबी सफलता

लक्की डबल्स टेबल टेनिस में किशोर मोटवानी और रश्मि सोनी को खिताबी सफलता - Kishore Motwani and Rashmi Soni win success in Lucky Doubles Table Tennis
इंदौर। इंदौर जिला टेबल टेनिस संगठन द्वारा आयोजित लक्की डबल्स टेबल टेनिस स्पर्धा में लीग के फाइनल मुकाबले में किशोर मोटवानी और रश्मि सोनी की जोड़ी ने कपिल जैन और मनोज शर्मा की जोड़ी को 3-1 से हराकर खिताब जीता।
 
इसके पूर्व खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों में किशोर मोटवानी और रश्मि सोनी की जोड़ी ने रोशन जोशी - नवीन आयदशानी की जोड़ी को 3-1 से, कपिल जैन और मनोज शर्मा की जोड़ी ने रिदम गढ़ा और ललित भंडारी की जोड़ी को 3-0 से हराकर फाइनल मुकाबलों में जगह बनाई।
 
क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में रोशन जोशी-नवीन आयदशानी ने जी. परमार - संध्या पटवा को 3-0 से, किशोर मोटवानी - रश्मि सोनी ने ओम गुप्ता - विकास जोशी को 3-0 से, कपिल जैन - मनोज शर्मा ने प्रतीक जोशी - अमय वर्मा को 3-2 से, रिदम गढा - ललित भंडारी ने रोहन जोशी - एन अगनानी को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
 
पुरस्कार वितरण म.प्र ओलिंपिक संगठन संघ के उपाध्यक्ष ओम सोनी के मुख्य आतिथ्य व पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाडी रिंकु आचार्य की अध्यक्षता में हुआ। इस अवसर पर मध्यप्रदेश टेबल टेनिस संगठन के महासचिव जयेश आचार्य व जिला सचिव नीलेश वेद विशेष रूप से उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें
विश्व कप क्वालिफायर के लिए मेसी अर्जेंटीना टीम में शामिल