सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. समाचार
  4. IPL 2020
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 मार्च 2020 (11:46 IST)

खर्चे में कटौती : बीसीसीआई ने IPL चैंपियन की इनामी राशि आधी की

खर्चे में कटौती : बीसीसीआई ने IPL चैंपियन की इनामी राशि आधी की - IPL 2020
नई दिल्ली। बीसीसीआई (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के आगामी सत्र के लिए खर्चे में कटौती करते हुए चैंपियन और उपविजेता टीम को मिलने वाली इनामी राशि को सन् 2019 की तुलना में आधा करने का फैसला किया है।
सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों को भेजे सर्कुलर में बीसीसीआई ने सूचित किया है कि आईपीएल चैंपियन को 20 करोड़ रुपए की जगह अब सिर्फ 10 करोड़ रुपए मिलेंगे।
 
बीसीसीआई के पत्र के अनुसार खर्चों में कटौती की प्रक्रिया के तहत वित्तीय पुरस्कारों को दोबारा तय किया गया है। चैंपियन टीम को 20 करोड़ रुपए की जगह 10 करोड़ रुपए मिलेंगे। उपविजेता टीम को 12 करोड़ 50 लाख रुपए की जगह 6 करोड़ 25 लाख रुपए दिए जाएंगे।
क्वालीफायर में हारने वाली 2 टीमों में प्रत्येक को अब 4 करोड़ 37 लाख 50 हजार रुपए मिलेंगे। आईपीएल के 13वें सत्र का आगाज 29 मार्च से होने जा रहा है। पहला मैच गत विजेता मुंबई और उपविजेता चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा। मुंबई की टीम 4 और चेन्नई की टीम 3 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है।
ये भी पढ़ें
ICC Women's T20 World Cup के फाइनल पर भारत की नजर, इंग्लैंड से गुरुवार को मुकाबला