IPL से पहले नहीं चल रहा है कोहली का बल्ला, बढ़ी RCB की चिंता
क्राइस्टचर्च। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ दोनों ही टेस्ट मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा। दोनों ही मैचों में कप्तान कोहली समेत लगभग भारतीय बल्लेबाज विफल रहे। IPL से पहले विराट कोहली की विफलता ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की चिंता बढ़ा दी है।
कोहली ने इस सीरीज में चार पारियों में बल्लेबाजी करते हुए मात्र 38 रन बनाए। हैरानी की बात तो ये है कि कोहली 100 गेंद भी नहीं खेल पाए। ऐसा कोहली के टेस्ट करियर में पहली बार हुआ है जब वो दो टेस्ट की चार पारियों में कुल 100 गेंद भी नहीं खेल पाए। इससे पहले कोहली 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत में खेली गई टेस्ट सीरीज की 5 पारियों में 104 गेंद ही खेल पाए थे।
कोहली की फ्लॉप होने से टीम इंडिया की बल्लेबाजी बिखर गई और न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों ही मैचों में टीम इंडिया को 4 बार ऑल आउट कर दिया।
RCB ने हाल ही में अपना नया लोगो लांच किया है, जिसमें सोने के रंग का शेर है। लोगो के इर्द-गिर्द लाल रंग का इस्तेमाल हुआ है, जो रॉयल चैलेंजर्स का पारंपरिक रंग है। टीम को उम्मीद है कि लोगो बदलने से उसकी किस्मत भी बदलेगी।
IPL 2020 मार्च के अंत में शुरू होने जा रहा है। इस लोकप्रिय टूर्नामट का पहला मैच 29 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाना है।
उल्लेखनीय है कि आरसीबी अपने स्टार खिलाड़ियों के बावजूद पिछले 12 आइपीएल सीजन में एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है। हालांकि हर बार उसे खिताब का प्रबल दावेदार माना जाता है।