शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. समाचार
  4. IPL में राजस्थान रॉयल्स के 2 मैचों की मेजबानी करेगा गुवाहाटी
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 (17:52 IST)

IPL में राजस्थान रॉयल्स के 2 मैचों की मेजबानी करेगा गुवाहाटी

BCCI
नई दिल्ली। बीसीसीआई ने गुरुवार को कहा कि गुवाहाटी में स्थित बारसपारा स्टेडियम इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सत्र के दौरान राजस्थान रॉयल्स के पहले 2 घरेलू मैचों की मेजबानी करेगा।
बीसीसीआई सचिव जय शाह ने विज्ञप्ति में कहा कि वे 5 और 9 अप्रैल को गुवाहाटी में क्रमश: दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स से खेलेंगे। दोनों मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होंगे।
राजस्थान रॉयल्स की टीम बचे हुए 5 घरेलू मैच अपने तय मुख्य घरेलू मैदान जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेलेगी। स्टीव स्मिथ की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने अभियान की शुरुआत 2 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ उसी के मैदान पर करेगी।
 
पिछले साल राजस्थान रॉयल्स ने अपने कुछ मैच गुवाहाटी में आयोजित करने का अनुरोध किया था और वह इस संबंध में कुछ समय से असम क्रिकेट संघ से बातचीत में लगा था।
ये भी पढ़ें
corona virus के खौफ से जर्मनी और पोलैंड में होने वाले ओलंपिक बैडमिंटन क्वालीफायर्स स्थगित