रविवार, 13 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Olympic badminton qualifiers postponed
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 फ़रवरी 2020 (17:54 IST)

corona virus के खौफ से जर्मनी और पोलैंड में होने वाले ओलंपिक बैडमिंटन क्वालीफायर्स स्थगित

Olympic badminton qualifiers
कुआलालंपुर। कोरोना वायरस के कारण जर्मन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट अगले सप्ताह नहीं हो पाएगा जबकि पोलिश ओपन को स्थगित कर दिया गया है। ये दोनों ओलंपिक क्वालीफाइंग प्रतियोगिता थी।
 
विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने बुधवार को कहा कि अभी यह तय नहीं किया गया है कि पूर्व कार्यक्रम के अनुसार 3 से 8 मार्च के बीच होने वाले जर्मन ओपन को स्थगित या रद्द कर दिया जाएगा।
 
पोलिश ओपन के लिए नई तिथियां मांगी जा रही हैं जिसका आयोजन पूर्व कार्यक्रम के अनुसार 26 से 29 मार्च के बीच होना था लेकिन अब ये प्रतियोगिताएं टोकियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग अवधि में नहीं आ पाएंगी।
 
बयान में कहा गया है कि बीडब्ल्यूएफ कोरोना वायरस के आधिकारिक अपडेट पर लगातार निगरानी रख रहा है और अभी एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर या बीडब्ल्यूएफ से मान्यता प्राप्त अन्य टूर्नामेंट में बदलाव करने का कोई इरादा नहीं है।
ये भी पढ़ें
राफेल नडाल अकापुल्को टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में