गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Barcelona gave 30,000 masks to fight covid-19
Written By
Last Updated : शनिवार, 28 मार्च 2020 (22:58 IST)

बार्सिलोना ने कोविड-19 से लड़ने के लिए 30 हजार मास्क दिए

बार्सिलोना ने कोविड-19 से लड़ने के लिए 30 हजार मास्क दिए - Barcelona gave 30,000 masks to fight covid-19
बार्सिलोना। बार्सिलोना फुटबॉल क्लब ने शनिवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने में मदद के लिए कातालूनियाई सरकार को 30,000 मास्क पहुंचाए हैं। 
 
मास्क चीन में बनए गए थे और क्लब के स्थानीय साझीदार बीमा कंपनी ताईपिंग ने इन्हें दान में दिया है। बार्सिलोना ने कहा कि इन मास्क को नर्सिंग होम में वितरित किया जाएगा। क्लब ने गुरुवार को कोविड-19 संकट के कारण अपने खिलाड़ियों का वेतन घटा दिया था।
ये भी पढ़ें
रैना ने कोविड-19 से लड़ने के लिए 52 लाख रुपए दान में दिए