शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Two Fulham Football Club players became positive for Corona virus
Written By
Last Updated : गुरुवार, 28 मई 2020 (19:43 IST)

फुलहम फुटबॉल क्लब के दो खिलाड़ी कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव हुए

फुलहम फुटबॉल क्लब के दो खिलाड़ी कोरोना वायरस के लिए पॉजिटिव हुए - Two Fulham Football Club players became positive for Corona virus
लंदन। इंग्लिश फुटबॉल लीग क्लब फुलहम के दो खिलाड़ी परीक्षण के अंतिम दौर में कोरोना वारयस से पॉजिटिव पाए गए हैं। क्लब ने यह घोषणा की। इंग्लिश फुटबॉल लीग (ईएफएल) ने कहा कि सोमवार और बुधवार के बीच 1030 खिलाड़ियों और कर्मचारियों का परीक्षण किया गया। दो क्लबों के तीन लोग इसमें पॉजिटिव पाए गए हैं। 
 
ईएफएल ने बयान में कहा, ‘पॉजिटिव पाए गए खिलाड़ी या क्लब के कर्मचारी अब ईएफएल के दिशानिर्देशों के अनुसार स्वयं को पृथक रखेंगे और नेगेटिव पाए गए लोगों को ही मैदान पर ट्रेनिंग सुविधाओं के इस्तेमाल की स्वीकृति होगी।’ दूसरे टीयर की टीम फुलहम ने घोषणा की कि उसके दो खिलाड़ी पॉजिटिव पाए गए हैं। 
 
लंदन के क्लब ने बयान में कहा, ‘दोनों खिलाड़ी, चिकित्सा गोपनीयता के कारण जिनके नाम का खुलासा नहीं किया जा रहा है, लीग और सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार स्वयं को पृथक रख रहे हैं।’ काफी कम संख्या में खिलाड़ियों और कर्मचारियों के पॉजिटिव पाए जाने से लीग को दोबारा शुरू करने की उम्मीदों को बल मिला है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
देश का उत्साह बढ़ा सकता है IPL, दिल्ली कैपिटल्स चेयरमैन पार्थ जिंदल