मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Corona Test Negative of all Juventus players
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 मई 2020 (18:29 IST)

जुवेंटस के सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव

जुवेंटस के सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट नेगेटिव - Corona Test Negative of all Juventus players
रोम। फुटबॉल टूर्नामेंट सीरी ए की गत विजेता टीम जुवेंटस ने कहा है कि उसके सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट कराया गया जिसका नतीजा नेगेटिव आया है।बियानकोनेरी के अनुसार खिलाड़ियों ने छोटे समूह में सामाजिक दूरी का पालन कर ट्रेनिंग शुरु की है। 
 
टीम ने बयान जारी कर कहा कि फेडरल मेडिकल साइंटिफिक कमिशन के दिशार्निर्देश पर टीम के सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट कराया गया जिसका नतीजा नेगेटिव आया है। आने वाले दिनों में टीम बड़े स्तर पर ट्रेनिंग शुरु करेगी। कुछ दिनों पहले जुवेंटस के डेनियल रुगानी, ब्लैस मातुदी और पाउलो दिबाला कोरोना से संक्रमित पाए गए थे लेकिन बाद में यह तीनों स्वस्थ हो गए। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
मददगार होने पर ही खिलाड़ी कोच का सम्मान करते हैं : माइक हेसन