शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Leipzig thrashed Mainz 5-0 with a hat-trick from Timo Werner
Written By
Last Updated : सोमवार, 25 मई 2020 (17:11 IST)

टीमो वर्नर की हैट्रिक से लिपजिग ने मेंज को 5-0 से रौंदा

टीमो वर्नर की हैट्रिक से लिपजिग ने मेंज को 5-0 से रौंदा - Leipzig thrashed Mainz 5-0 with a hat-trick from Timo Werner
बर्लिन। स्ट्राइकर टीमो वर्नर की हैट्रिक की मदद से आरबी लिपजिग ने बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में मेंज को 5-0 से करारी शिकस्त देकर खिताब की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा। 25 वर्षीय वर्नर से पूछा गया कि वह इसका जश्न कैसे मनाएंगे तो उन्होंने कहा, ‘उसमें कुछ मीठा तो जरूर होगा।’ लिपजिग अब शीर्ष पर काबिज बायर्न म्यूनिख से सात अंक पीछे है। 
 
बायर्न मंगलवार को दूसरे स्थान पर काबिज डोर्टमंड के खिलाफ मैच खेलेगा। लिपजिग ने पिछले सप्ताह फीबर्ग के साथ ड्रॉ के बाद शानदार वापसी की। वर्नर ने लीग के इस सत्र में अपने कुल गोल की संख्या 24 पर पहुंचा दी है और वह बायर्न के रॉबर्ट लेवानडोवस्की से केवल तीन गोल पीछे हैं। 
 
वर्नर ने दो हैट्रिक भी बनाई हैं। वर्नर ने 11वें मिनट में पहला गोल किया जिसके बाद यूसुफ पॉलसेन ने 23वें मिनट में मार्सेल सैबिटजर के क्रास पर गोल करके लिपजिग की तरफ से अपने 250वें मैच का जश्न मनाया। इसके बाद पॉलसेन की मदद से सैबटजर ने गोल दागा जिससे मध्यांतर तक लिपजिग 3-0 से आगे था। वर्नर ने दूसरे हाफ के तीसरे मिनट में अपना दूसरा गोल किया और फिर मैच खत्म होने से 15 मिनट पहले तीसरा गोल करके हैट्रिक पूरी की। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बलबीर सिंह सीनियर भारत के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर : गुरबख्श सिंह