सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. England footballer surprised by being infected with Corona virus
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 मई 2020 (18:26 IST)

कोरोना वायरस से संक्रमित होने से हैरान है इंग्लैंड का फुटबॉलर

कोरोना वायरस से संक्रमित होने से हैरान है इंग्लैंड का फुटबॉलर - England footballer surprised by being infected with Corona virus
लंदन। बोर्नमाउथ फुटबॉल क्लब के गोलकीपर और इंग्लैंड की अंडर-21 टीम के खिलाड़ी आरोन रामस्डेल ने किसी भी तरह के लक्षण नहीं होने के बावजूद कोरोना वायरस परीक्षण में ‘पॉजीटिव’ आने को ‘डरावना और चिंताजनक’ करार दिया।
 
प्रीमियर लीग के क्लबों द्वारा दूसरे दौर के परीक्षणों के बाद जो पॉजीटिव मामले सामने आए हैं उनमें रामस्डेल भी शामिल हैं। रामस्डेल ने ‘सन’ समाचार पत्र से कहा, ‘यह निश्चित तौर पर झटका है। मैं किसी के भी संपर्क में नहीं आया और अब मैं संक्रमित हूं।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘मुझमें इसके कोई लक्षण नहीं हैं इसलिए सच्चाई यह है कि एक स्वस्थ युवा व्यक्ति भी इससे संक्रमित हो सकता है जो कि डरावना और चिंताजनक है।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
तेज गेंदबाजों की भारतीय चौकड़ी अगले दो साल तक टेस्ट में शीर्ष पर रह सकती है : भरत अरुण