• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Leon will challenge France's decision to end League One
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 मई 2020 (14:57 IST)

फ्रांस की लीग वन को समाप्त करने के फैसले को चुनौती देगा लियोन

फ्रांस की लीग वन को समाप्त करने के फैसले को चुनौती देगा लियोन - Leon will challenge France's decision to end League One
पेरिस। लियोन फुटबॉल क्लब ने कोरोना वायरस महामारी के कारण लीग वन फुटबॉल टूर्नामेंट को जल्दी समाप्त करने के फैसले को फ्रांस की सर्वोच्च प्रशासनिक अदालत में चुनौती देने का निर्णय किया है। क्लब ने फ्रेंच लीग के 30 अप्रैल को लिए गए फैसले की आलोचना की। 
 
सरकार ने स्वास्थ्य संकट को देखते हुए घोषणा की थी कि फुटबॉल को शुरू नहीं किया जा सकता है जिसके बाद फ्रेंच लीग ने लीग वन को समाप्त घोषित कर दिया था। लियोन के अध्यक्ष जीन माइकल ऑलास ने सोमवार को फ्रांस के प्रधानमंत्री और खेल मंत्री को भी पत्र लिखकर फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए कहा। 
 
इस सत्र की चैंपियन्स लीग के अंतिम 16 में जगह बनाने वाला लियोन लीग वन तालिका में सातवें नंबर पर है। इस तरह से वह यूरोपीय चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ से बाहर हो गया। लियोन ने इससे पहले पेरिस की प्रशासनिक अदालत में अपील की थी जिसने उसे नामंजूर कर दिया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जैव सुरक्षित वातावरण में खेलना वास्तविकता से परे : द्रविड़