शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Economic crisis cannot be avoided by having matches in empty stadium: EFL
Written By
Last Updated : गुरुवार, 14 मई 2020 (16:34 IST)

खाली स्टेडियम में मैच कराकर आर्थिक संकट से नहीं बचा जा सकता : EFL

खाली स्टेडियम में मैच कराकर आर्थिक संकट से नहीं बचा जा सकता : EFL - Economic crisis cannot be avoided by having matches in empty stadium: EFL
लंदन। इंग्लिश फुटबॉल लीग (ईएफएल) ने चेताया है कि खाली स्टेडियम में मैच कराने के बावजूद उसके क्लब आर्थिक संकट से नहीं बच सकते क्योंकि खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए वापसी ही 25 मई तक टल चुकी है। 
 
शीर्ष टीयर की प्रीमियर लीग लुभावने टेलीविजन करार को पूरा करने के लिए सत्र के मैचों के आयोजन कराने का प्रयास कर रही है लेकिन ईएफएल की तीन डिविजन के 71 क्लबों में से अधिकतर स्टेडियम में आने वाले दर्शकों को टिकट बिक्री से होने वाली कमाई पर निर्भर हैं। 
 
ब्रिटेन की सरकार ने इस हफ्ते की शुरुआत में एलीट खेलों के एक जून से खाली स्टेडियम में वापसी करने का रास्ता साफ किया था। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सामाजिक दूरी के नियमों के कारण हालांकि समर्थकों की स्टेडियम में वापसी में महीनों लग सकते हैं। 
 
ईएफएल ने क्लबों के साथ बैठक के बाद बयान में कहा, ‘इस संकट से हुई वित्तीय हानि की भरपाई के लिए हल ढूंढने की जरूरत है।’ लीग ने कहा, ‘सिर्फ खाली स्टेडियम में खेल की वापसी से कोविड-19 महामारी के कारण हुए नुकसान की भरपाई नहीं हो सकती।’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
MS Dhoni बेहतरीन कप्तान, लेकिन अंदर से स्थिति भांपना उनकी सबसे बड़ी ताकत : डु प्लेसिस