• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Bayern Munich beat Union Berlin 2–0
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 मई 2020 (11:58 IST)

बायर्न म्यूनिख ने यूनियन बर्लिन को 2-0 से हराया

बायर्न म्यूनिख ने यूनियन बर्लिन को 2-0 से हराया - Bayern Munich beat Union Berlin 2–0
बर्लिन। रॉबर्ट लेवानदोवस्की के सत्र के 26वें लीग गोल की मदद से शीर्ष पर चल रहे बायर्न म्यूनिख ने बुंदेसलीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में दो महीने में अपने पहले मैच में खिताब के अपने अभियान को आगे बढ़ाते हुए यूनियन बर्लिन को खाली स्टेडियम में 2-0 से हराया। लेवानदोवस्की ने पहले हॉफ में पेनल्टी पर गोल दागा जबकि डिफेंडर बेंजामिन पेवार्ड ने दूसरे हॉफ के अंतिम लम्हों में हेडर से गोल करके बायर्न की 2-0 से जीत सुनिश्चित की।
 
शनिवार को बुंदेसलीगा कोरोना वायरस महामारी के बाद दोबारा शुरू होने वाली यूरोप की पहली शीर्ष लीग बनी थी। पोलैंड के स्टार लेवानदोवस्की मार्च के मध्य में लीग के निलंबित होने से पहले चोट के कारण दो मैचों में नहीं खेल पाए थे। उन्होंने इस सत्र में बायर्न के लिए सभी प्रतियोगिताओं में 40 गोल दागे हैं। 
 
बायर्न ने अंक तालिका में बोरूसिया डोर्टमंड पर चार अंक की बढ़त बना ली है।शनिवार को शाल्के को 4-0 से हराने वाला डोर्टमंट 26 मई को अहम मुकाबले में बायर्न की मेजबानी करेगा। रविवार को ही कोलोन में एक अन्य मैच में मेंज ने 0-2 से पिछड़ने के बावजूद एफसी कोलोन को 2-2 से बराबरी पर रोका। (भाषा)
ये भी पढ़ें
माइकल जोर्डन के जूते रिकॉर्ड 5 लाख 60 हजार डॉलर में बिके