• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. actor satyajeet dubey mother tested corona postive admitted to hospital
Written By
Last Modified: रविवार, 17 मई 2020 (16:29 IST)

एक्टर सत्यजीत दुबे की मां हुईं कोरोना वायरस की शिकार, अस्पताल में भर्ती

एक्टर सत्यजीत दुबे की मां हुईं कोरोना वायरस की शिकार, अस्पताल में भर्ती - actor satyajeet dubey mother tested corona postive admitted to hospital
एक्टर सत्यजीत दुबे की मां कोरोना वायरस की शिकार हो गई हैं। कुछ दिनों से उन्हें बुखार और शरीर में दर्द था जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने कोरोना टेस्ट करने की सलाह दी। टेस्ट में रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

 
सत्यजीत ने खुद इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। सत्यजीत ने लिखा, 'बीते कुछ दिन से मेरी मां, बहन और मेरे लिए थोड़े मुश्किल साबित हुए हैं। कुछ दिनों से मेरी मां की तबीयत ठीक नहीं थी। उन्हें माइग्रेन था, तेज बुखार भी था और शरीर में दर्द भी महसूस हो रहा था।
 
हमने उनका कोरोना टेस्ट करवाया और वो पॉजिटिव पाई गईं। उन्हें नानावती अस्पताल के आइसोलेशन वॉर्ड में रखा गया है। मुझे उम्मीद है कि वो और मजबूत होकर बाहर आएंगी। मुझे और मेरी बहन को कोई लक्षण नहीं है।
 
इसके साथ ही सत्यजीत ने कोरोना वॉरियर्स का भी शुक्रिया अदा किया है। सत्यजीत ने अपनी पोस्ट में कोरोना वॉरियर्स की तारीफ करते हुए लिखा, 'मैं अपने दोस्त, पड़ोसी, बीएमसी वर्कर और डॉक्टरों का शुक्रिया करना चाहता हूं। उनका प्यार अभूतपूर्व है।' 
 
सत्यजीत ने अपनी पोस्ट में एक इंट्रेस्टिंग किस्सा भी शेयर किया है। उन्होंने बताया है कि कैसे एक पुलिस वाले ने उन्हें फोन कर चिंता नहीं करने को बोला। सत्यजीत ने लिखा, 'मुझे एक लोकल पुलिस स्टेशन से कॉल आया और उन्होंने कहा, आप लोग टेंशन मत लो। मेरा नंबर सेव कर लो और कुछ भी चाहिए तो मुझे कॉल कर देना। राशन भरा है न घर पर? बिना संकोच के कॉल करना।'
 
सत्यजीत ने लिखा, 'मैंने उन्हें थैंक्यू कहा तो उन्होंने कहा, अरे साहब क्या थैंक्यू। हम हमारा काम कर रहे हैं, ध्यान रखें अपना।'
 
बता दें कि एक और पोस्ट में सत्यजीत ने कई जरूरी बातों का खुलासा भी किया है। उन्होंने बताया है कि उनकी मां कोरोना पॉजिटिव जरूर आई हैं, लेकिन उन्हें सांस लेने में तकलीफ या लगातार बुखार नहीं था। सत्यजीत के मुताबिक उनकी मां को माइग्रेन की शिकायत थी और जी भी घबराता था।