रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. rashmi desai becomes first indian television actress to collaborate for cameos on google
Written By
Last Modified: रविवार, 17 मई 2020 (15:54 IST)

रश्मि देसाई ने मिलाया गूगल के साथ हाथ, यह काम करने वाली बनीं पहली भारतीय एक्ट्रेस

Rashmi Desai
टीवी एक्ट्रेस रश्‍मि देसाई ने बिग बॉ। 13 में दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। अब रश्मि देसाई ने एक नया फैसला लिया है और वे गूगल के साथ जुड़ गई हैं। रश्मि देसाई ऐसी पहली भारतीय एक्ट्रेस बन गई हैं, जो गूगल के साथ उनकी कैमियो सीरीज में शामिल हुई हैं।

 
अधिकांश ने पहले इस सुविधा के बारे में नहीं सुना है, लेकिन बहुत से लोग इससे परिचित है। समय-समय पर मशहूर हस्तियों ने अपने प्रशंसकों के साथ बेहतर तरीके से जुड़ने के लिए खुद को विभिन्न प्लेटफॉर्मों और तकनीकों में अपग्रेड किया है और अब कैमियो इन सभी को मात देगा। 
असल में गूगल पर कैमियो मशहूर हस्तियों को उनके फैंस से बेहतर तरीके से जोड़ने के लिए बनाया गया है। सेलेब्स गूगल पर सबसे अधिक पूछे जाने वाले सवालों के वीडियो रिकॉर्ड करते हैं और फिर उन्हें गूगल पर सही पोस्ट कर देते हैं। अब, जब लोग मशहूर हस्तियों को खोजते हैं, तो उन्हें सीधे उनसे जवाब मिल जाते हैं। 
 
खबरों के अनुसार इस बारे में बात करते हुए रश्मि ने बताया कि वे इस चीज को लेकर बेहद ही उत्साहित हैं, क्योंकि उनके बारे में गूगल पर जो भी पूछा जाएगा उसका जवाब वे खुद देंगी और वे जल्द ही ऑनलाइन चैट के लिए आने वाली हैं। ऐसे में वे फैंस के सभी सवालों के जवाब भी देंगी। 
 
ये भी पढ़ें
एक्टर सत्यजीत दुबे की मां हुईं कोरोना वायरस की शिकार, अस्पताल में भर्ती