शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shefali jariwala reveals she was paid rs 7000 for kaanta laga and her papa almost slapped
Written By
Last Modified: सोमवार, 18 मई 2020 (06:52 IST)

'कांटा लगा' गाने के लिए शेफाली जरीवाला को मिले थे इतने रुपए, रातोंरात बन गई थीं स्टार

'कांटा लगा' गाने के लिए शेफाली जरीवाला को मिले थे इतने रुपए, रातोंरात बन गई थीं स्टार - shefali jariwala reveals she was paid rs 7000 for kaanta laga and her papa almost slapped
म्यूजिक इंडस्ट्री में एक दौर ऐसा भी आया जब चारों और रिमिक्स गानों का शोर सुनाई देने लगा था। उन्हीं दिनों एक रिमिक्स सॉन्ग आया और आते ही लोगों की जुबान पर चढ़ गया। वह गाना था 'कांटा लगा'। इस गाने के साथ ही इसमें नजर आने वालीं एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला भी रातोंरात पॉपुलर हो गईं।

 
हाल ही में शेफाली जरीवाला ने एक इंटरव्यू के दौरान इस गानें को लेकर कुछ बातें बताई हैं। शेफाली ने कहा, मेरे पापा ने मुझे इस गाने के लिए मना किया था। मैं उस वक्त कॉलेज में थी और मेरे पेरेंट्स चाहते थे कि मैं अपनी पढ़ाई पर फोकस करूं। लेकिन मैं इस गाने को करना चाहती थी क्योंकि मुझे इसके लिए पैसे मिल रहे थे।
 
शेफाली ने कहा, मुझे इस गाने के लिए 7 हजार रुपए मिले थे और मैं खुद को टीवी पर देखना चाहती थी। अब क्योंकि मेरे पापा इसके खिलाफ थे तो मैंने पहले अपनी मम्मी को कॉन्फइडेंस में लिया। हम दोनों ने फिर मिलकर पापा को मनाया। गाना हिट हुआ और मेरी पूरी लाइफ ही बदल गई।
 
शेफाली ने बताया कि जब कोई उन्हें कांटा लगा वाली लड़की कहता हैं तो उन्हें अपार खुशी मिलती है। अपने लिए इससे बड़ा कॉम्प्लिमेंट वह कुछ नहीं मानतीं। इस गाने के बाद शेफाली को काफी काम मिलने लगा था। वह कुछ फिल्मों और कई म्यूजिक वीडियोज में भी नजर आईं।
 
बता दें कि इस गाने के हिट होने के बाद शेफाली ने कुछ म्यूजिक वीडियोज किए और फिर उसके बाद वह पराग त्यागी के साथ नच बलिए 5 में नजर आई थीं। इसके बाद 2018 में शेफाली ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज बेबी कम ना में नजर आई थीं। इसके बाद बिग बॉस 13 में भी नजर आईं। 
 
ये भी पढ़ें
तापसी पन्नू का 'एसी' हुआ खराब तो इस देसी जुगाड़ से किया ठीक