बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Michael Jordan shoes sold for a record 5 lakh 60 thousand dollars
Written By
Last Updated : सोमवार, 18 मई 2020 (12:09 IST)

माइकल जोर्डन के जूते रिकॉर्ड 5 लाख 60 हजार डॉलर में बिके

Michael jordan
न्यूयॉर्क। महान बास्केटबॉल खिलाड़ी माइकल जोर्डन के मैच के दौरान पहने गए ‘एयर जोर्डन’ जूते सोथबी नीलामीघर की नीलामी में 5 लाख 60 हजार डॉलर में बिके जो बास्केबॉल जूतों के लिए रिकॉर्ड राशि है। 
 
सफेद, काले और लाल रंग के यह जूते माइकल जोर्डन के लिए 1985 में बनाए गए थे और उन्होंने इस पर आटोग्राफ दिए हैं। जोर्डन के जूतों ने ‘मून शू’ के रिकॉर्ड को तोड़ा जो नाइकी के शुरुआती जूतों में से एक है। सोथबी की जुलाई 2019 की नीलामी में ‘मून शू’ 4 लाख 37 हजार डॉलर में बिके थे। 
 
सोथबी ने इस जूते के एक लाख से डेढ़ लाख डॉलर में बिकने का अनुमान लगाया था लेकिन नीलामी के दौरान जूते के लिए इससे कहीं अधिक की बोली लगी। एयर जोर्डन वन जूते का पहला मॉडल था जिसे नाइकी ने विशेष रूप से माइकल जोर्डन के लिए तैयार किया था। माइकल जोर्डन ने ये जूते एनबीए में अपने पहले सत्र में पहने थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
इमरान खान ने पाकिस्‍तान में ट्व‍िटर और जूम क्‍यों बंद कर दिया था?