सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. NFL teams may open training facilities next week: report
Written By
Last Updated : शनिवार, 16 मई 2020 (16:38 IST)

NFL टीमें अगले सप्ताह प्रशिक्षण सुविधाओं को खोल सकती हैं : रिपोर्ट

National Football League
लास एंजिलिस। अमेरिका की घरेलू ‘नेशनल फुटबॉल लीग (एनएफएल)’ ने कहा कि राज्य और स्थानीय सरकार से मंजूरी मिलने के बाद टीमें सख्त स्वास्थ्य दिशानिर्देशों के साथ अपनी सुविधाओं को फिर से खोल सकती हैं। अमेरिकी मीडिया के मुताबिक लीग के कमिश्नर रोजर गुडेल ने सभी 32 क्लबों के महाप्रबंधकों को भेजे ज्ञापन कहा कि चुनिंदा कर्मचारियों के लिए क्लब के दरवाजें मंगलवार से खुल सकेंगे। 
 
एनएफएल नेटवर्क को मिले ज्ञापन के मुताबिक गुडेल ने कहा, ‘राज्य और स्थानीय नियमों के तहत अगर अनुमति दी जाती है तो क्लब 19 मई से अपनी सुविधाओं को फिर से खोल सकते हैं। इसके लिए टीमों को सख्त स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का पालन करना होगा।’ कोविड-19 महामारी के कारण एनएफएल के सभी क्लबों को 25 मार्च को बंद करने ने निर्देश दिए गए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Live : बड़ा फैसला, रक्षा क्षेत्र में FDI 49% से बढ़ाकर 74%