प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर ने कहा कि दमोह से कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन चुनाव प्रचार के दौरान खुलेआम नोट बांट रहे है और दो-दो हजार के नोट उनके हाथ में दिखाई दे रहे है और चुनाव आयोग को बहुत गंभीरता से इसको लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा इसकी शिकायत करने चुनाव आयोग जा रही है और आयोग से अजय टंडन की उम्मीदवारी निरस्त करने की मांग करेंगे।जब झूठे वादों पर बात नहीं चल पाती तो @INCIndia अपने न्यूनतम स्तर पर उतर ही आती है!
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) March 27, 2021
दमोह से @INCMP प्रत्याशी अजय टंडन नोट के जरिये जनता को खरीदने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं, लेकिन दमोह की जनता समझदार है।@OfficeOfKNath जी जनता भगवान है, बिकाऊ नहीं।
कृपया @ECISVEEP संज्ञान लें! pic.twitter.com/s94ZKpaJQ1