• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Video sharing of Congress candidate's note in Damoh by-election goes viral
Written By Author विकास सिंह
Last Modified: शनिवार, 27 मार्च 2021 (13:04 IST)

दमोह उपचुनाव में ‘वोट के लिए नोट’ ! कांग्रेस उम्मीदवार अजय टंडन का नोट बांटते वीडियो वायरल

कांग्रेस उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव आयोग से भाजपा करेगी शिकायत

दमोह उपचुनाव में ‘वोट के लिए नोट’ ! कांग्रेस उम्मीदवार अजय टंडन का नोट बांटते वीडियो वायरल - Video sharing of Congress candidate's note in Damoh by-election goes viral
भोपाल। मध्यप्रदेश की दमोह विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में चुनाव प्रचार के शुरु होते ही वोट के लिए नोट बांटने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दमोह विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अजय टंडन का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह पैसा बांटते नजर आ रहे है। जिसके बाद प्रदेश  की सियासत गर्मा गई है।
 
प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पराशर ने कहा कि दमोह से कांग्रेस प्रत्याशी अजय टंडन चुनाव प्रचार के दौरान खुलेआम नोट बांट रहे है और दो-दो हजार के नोट उनके हाथ में दिखाई दे रहे है और चुनाव आयोग को बहुत गंभीरता से इसको लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा इसकी शिकायत करने चुनाव आयोग जा रही है और आयोग से अजय टंडन की उम्मीदवारी निरस्त करने की मांग करेंगे। 
 
कांग्रेस उम्मीदवार का नोट बांटते हुआ वीडियो कब का है इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है और ना वेबदुनिया वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि करता है। दमोह विधानसभा सीट पर 17 अप्रैल को उपचुनाव होना है। 2018 के विधानसभा चुनाव में दमोह विधानसभा सीट से कांग्रेस  के टिकट पर जीते राहुल सिंह लोधी के भाजपा में शामिल होने के बाद अब फिर एक बार उपचुनाव हो रहा है। उपचुनाव के लिए भाजपा ने राहुल सिंह लोधी को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि कांग्रेस ने अजय टंडन को मैदान में उतारा है।  
 
ये भी पढ़ें
ग्रीष्म लहरों के बढ़ते प्रकोप के पीछे यह है वजह