शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Video of monk cutting and beating goes viral
Written By
Last Updated : मंगलवार, 24 मई 2022 (22:28 IST)

साधु की जटा काटने और पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस जांच जारी

साधु की जटा काटने और पिटाई का वीडियो वायरल, पुलिस जांच जारी - Video of monk cutting and beating goes viral
खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के आदिवासी ब्लॉक खालवा के पटाजन गांव में भिक्षा मांग रहे एक साधु की पिटाई कर उसकी जटा काटने का मामला सामने आने के साथ उसका वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।
 
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि एक साधु की पिटाई की गई, अपशब्द कहे गए और उसकी जटा भी जबरन काट दी गई है। घटनाक्रम के दौरान मौजूद लोगों ने आरोपी को नहीं रोका, लेकिन किसी ने इस घटनाक्रम को मोबाइल में कैद कर लिया।
 
पुलिस अधीक्षक डॉ. विवेक सिंह ने बताया कि जिले थाना खालवा के रौशनी चौकी के ग्राम पटाजन में एक शख्स साधु के खिलाफ अभद्र शब्दों का उपयोग करने और मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है। इस घटना के आरोपी की पहचान कर ली गई है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस को अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है। इस मामले में पुलिस द्वारा वीडियो के माध्यम से अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। साधु को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। शिकायत आने पर उस पर भी कार्रवाई की जाएगी।
 
ग्रामीणों के अनुसार साधु की जटा काटने वाले का नाम प्रवीण गौर है, जो होटल संचालक है। होटल में ही उसका साधु से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद उसने साधु के साथ अभद्र शब्दों का इस्तेमाल किया और मारपीट की। बाद में एक नाई की दुकान पर ले जाकर उसके केस भी कटवा दिए।
ये भी पढ़ें
देश में 15-18 आयुवर्ग के 80 प्रतिशत से ज्यादा बच्चों को कोविडरोधी टीके की पहली खुराक मिली