शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Tikamgarh : 3 yrs old boy falls from 30 feet high gallery
Written By
Last Updated : रविवार, 20 अक्टूबर 2019 (21:57 IST)

30 फुट ऊंची गैलरी से गिरा तीन साल का बच्चा, इस तरह बची जान

30 फुट ऊंची गैलरी से गिरा तीन साल का बच्चा, इस तरह बची जान - Tikamgarh : 3 yrs old boy falls from 30 feet high gallery
टीकमगढ़। मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ में करीब 30 फुट ऊंची गैलरी पर लगी रेलिंग से नीचे जा गिरा, लेकिन उसे कोई चोट नहीं आई, क्योंकि वह सड़क पर न गिरकर उस दौरान नीचे गली से गुजर रहे एक रिक्शे की गद्दी वाली सीट के ऊपर हाथ-पैर के बल गिरा।
 
टीकमगढ़ के प्रधानपुरा की गली में शनिवार को हुई यह घटना पास की बिल्डिंग में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर रविवार को वायरल हो गया है।
 
पर्व के दुकानदार पिता आशीष जैन ने रविवार को बताया, 'शनिवार रात को मेरा बेटा पर्व अपने घर की दूसरी मंजिल की गैलरी पर लगी रेलिंग के पास खेल रहा था। उसने अचानक संतुलन खो दिया और वह 30 फुट नीचे गिर गया। लेकिन किस्मत से ठीक इसी समय नीचे सड़क से एक साइकिल रिक्शा निकल रहा था। बच्चा सीधा रिक्शे की पीछे वाली गद्दी की सीट पर हाथ-पांव के बल गिरा, जिससे उसे कोई चोट नहीं आई।'
 
उन्होंने कहा कि इस रिक्शे को मनोहर भट्ट चला रहा था। बच्चे के गिरने पर उसने तुरंत ही रिक्शा रोक लिया और बच्चे को रिक्शे से उठा लिया। इसी बीच, उसके परिजन सहित मोहल्ले के अन्य लोग भी वहां पर आ गए।
 
आशीष ने बताया कि इसके बाद हम बच्चे को लेकर टीकमगढ़ जिला अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने बच्चे को पूरी तरह स्वस्थ बताया।
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र, हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सोमवार को, देशभर में 51 सीटों के लिए उपचुनाव