गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Singrauli BJP MLA son shot tribal youth
Written By Author विकास सिंह
Last Updated : शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 (12:52 IST)

सिंगरौली भाजपा विधायक के बेटे ने आदिवासी युवक को मारी गोली, कमलनाथ का तंज, BJP नेताओं में आदिवासी समुदाय पर अत्याचार करने की होड़ मची

सिंगरौली भाजपा विधायक के बेटे ने आदिवासी युवक को मारी गोली, कमलनाथ का तंज, BJP नेताओं में आदिवासी समुदाय पर अत्याचार करने की होड़ मची - Singrauli BJP MLA son shot tribal youth
भोपाल। मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार एक बार फिर आदिवासी के मुद्दें पर कठघरे में आ गई है। सिंगरौली में भाजपा विधायक राम लल्लू वैश्य के बेटे के आदिवासी को गोली मारने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के भाजपा नेताओं में आदिवासी समुदाय पर अत्याचार करने की होड़ मची है। सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने की घटना को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ है कि सिंगरौली में भाजपा विधायक रामलल्लू वैश्य के बेटे विवेकानंद वैश्य ने एक आदिवासी युवक को गोली मार दी। युवक गंभीर रूप से घायल है। मैं पीड़ित आदिवासी युवक के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

कमलनाथ ने आगे लिखा कि “मैं मुख्यमंत्री से जानना चाहता हूं कि क्या भाजपा नेताओं का एक ही काम बचा है कि वे आदिवासी, दलित, महिलाओं और सर्व समाज के लोगों का उत्पीड़न करें। आप इस तरह के अपराधों पर लगाम लगाना तो दूर अपराधियों को बढ़ावा देते हुए नजर आ रहे हैं। पिछले दिनों हरदा से सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में सजा प्राप्त व्यक्ति को भाजपा में शामिल कर आपने स्पष्ट कर दिया है कि आप अपराधीमय भाजपा बनाने के अभियान में कितनी तेजी से प्रगति कर रहे हैं। राजपोषित अपराध मध्यप्रदेश के माथे पर कलंक बन गए हैं।

क्या है पूरा मामला?- सिंगरौली जिले के मोरबा में मामूली विवाद को लेकर सिंगरौली विधायक रामलल्लू वैश्य के पुत्र विवेक वैश्य ने आदिवासी युवक को गोली मार दी है। गोली युवक के हाथ में लगी है। घटना के बाद आनन-फानन में घायल युवक सूर्या खैरवार को अस्पताल पहुंचाया गया, जहाँ उसका इलाज जारी है।

घटना सिंगरौली के बूढ़ी माई मंदिर के पास गुरुवार शाम साढ़े 6 बजे की है। बताया जा रहा है कि विवेक वैश्य की बूढ़ी माता मंदिर के पास सूर्या खैरवार से किसी बात को लेकर बहस हो गई। धीरे-धीरे दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। गुस्से में विधायक पुत्र ने अपने पास रखी पिस्टल निकाली और गोली मार दी। पुलिस ने भाजपा विधायक के पुत्र पर धारा 307, 25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है। उल्लेखनीय है कि विधायक पुत्र का पुराना आपराधिक रिकार्ड है। इसके पहले भी विधायक पुत्र पर मारपीट करने और गोली चलाने का मामला सामने आ चुका है।
ये भी पढ़ें
मिल रहा है सहारा रिफंड का पैसा, 10 हजार की पहली किश्त मिली