गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Khajuraho railway station will become world class station
Written By विकास सिंह
Last Modified: गुरुवार, 3 अगस्त 2023 (17:30 IST)

खजुराहो रेलवे स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन, वीडी शर्मा ने पीएम मोदी का जताया आभार

खजुराहो रेलवे स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास स्टेशन, वीडी शर्मा ने पीएम मोदी का जताया आभार - Khajuraho railway station will become world class station
आम आदमी को रेलवे की बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ने और यात्रियों को स्टेशनों पर हाईटेक सुविधाओं को देने के लिए मोदी सरकार अमृत भारत स्टेशन स्कीम लेकर आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगामी 6 अगस्त को 500 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने के लिए अमृत भारत स्टेशन स्कीम का शिलान्यास करने जा रहे है। पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन स्टेशनों के विकास के लिए स्कीम की शुरूआत करेंगे। देशभर के अलग-अलग जोन के 500 स्टेशनों को इस स्कीम के लिए चुना गया है।

मध्यप्रदेश के 27 स्टेशन इस स्कीम में शामिल है। जिसमें खजुराहो रेलवे स्टेशन भी शामिल है। खजुराहो सांसद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि खजुराहो रेलवे स्टेशन  वर्ल्ड क्लास बनेगा। खजुराहो स्टेशन को सबसे ज्यादा बजट मिला है। मेरा सौभाग्य है कि मेरी लोकसभा खजुराहो के अंदर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में रेल मंत्री जी ने खजुराहो के रेलवे स्टेशनों को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनाने का 6 तारीख को भूमि पूजन होगा।

वीडी शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज एक नया इतिहास मध्य प्रदेश के अंदर बना है। 260 करोड रुपए खजुराहो रेलवे स्टेशन के लिए दिए गए है, इसके साथ खजुराहो संसदीय क्षेत्र में कटनी मुड़वारा को 22 करोड रुपए, कटनी साउथ को 20.6 करोड रुपए और मैहर रेलवे स्टेशन का 21.4 करोड रुपए की लागत से निर्माण होगा।

वीडी शर्मा ने आगे कहा कि अमृत भारत योजना के अंतर्गत स्टेशनों के आधुनिकरण के लिए और खजुराहो रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय स्टेशन बनाने के लिए 260 करोड रुपए की सौगात देने के वह खजुराहो की जनता की ओर से प्रधानमंत्री और रेल मंत्री जी का आभार जताते है। 
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में 'टाइगर' पर टिकी नजर!, शिवराज ने 5वीं बार CM बनने की भरी हुंकार