गुरुवार, 4 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. shivraj government big decision : reservation for women in jobs
Written By
Last Updated : गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 (08:45 IST)

महिलाओं को नौकरियों में 35 फीसदी आरक्षण, मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला

shivraj singh chauhan
reservation for women in jobs : मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार ने महिलाओं को नौकरियों में 35 फीसदी आरक्षण देने का फैसला किया है। वन विभाग को छोड़कर सभी विभागों में महिलाओं को आरक्षण। शिवराज सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन।
 
सरकार जो भी सीधी भर्ती करेगी उनमें 35 पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। सरकार ने बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी। महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह शिवराज सरकार का एक और बड़ा कदम माना जा रहा है।
 
राज्य में फिलहाल महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा था। पुलिस भर्ती में 30 फीसदी और शिक्षक भर्ती में 50 फीसदी आरक्षण दिया जा रहा है।
उल्लेनीय है कि प्रदेश में शिवराज सरकार ने महिलाओं के लिए लाड़ली बहन योजना समेत कई महत्वपूर्ण योजनाएं चला रखी है। बुधवार को ही सीएम ने 1.31 करोड़ बहनों के खाते में 1597 करोड़ रुपए डाले। इस योजना के तहत सरकार हर माह महिलाओं को 1250 रुपए देती है।  
ये भी पढ़ें
मनीष सिसोदिया की जमानत पर सुनवाई टली (Live Updates)