• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Regional news in Panna, Rain, hole in bridge
Written By Author कीर्ति राजेश चौरसिया

भारी बारिश से केन एनएस 75 पुल पर बड़ा सुराख

Regional news
पन्‍ना। भारी बारिश के चलते केन नदी उफान पर, केन नदी में एनएच 75 पर बने पुल में एक बड़ा सुराख हो गया, जिससे यहां रेड अलर्ट जारी किया गया है। 
खबरों के मुताबिक, क्षेत्र में भारी बारिश से यहां केन नदी में एनएच 75 पर बने 90 वर्ष पुराने पुल की हालत गंभीर हो गई है। पुल जीर्ण-शीर्ण हालत में है, जिससे पुल में बड़ा सुराख हो गया है।
हालांकि खबर छपने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया। भारी बारिश के बीच ही सुराख को ठीक करने का काम शुरू हो गया है। सड़क बनाने वाली कंपनी सुधार कार्य करने पहुंची चुकी है।  
ये भी पढ़ें
भारी बारिश से शहर हुआ जलमग्न