सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. PM Modi in Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: ग्वालियर , रविवार, 7 जनवरी 2018 (11:04 IST)

ग्वालियर पहुंचे प्रधानमंत्री, टेकनपुर के लिए रवाना

ग्वालियर पहुंचे प्रधानमंत्री, टेकनपुर के लिए रवाना - PM Modi in Madhya Pradesh
ग्वालियर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से रविवार को यहां विमानतल पर पहुंचे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने उनकी विमानतल पर अगवानी की।
 
सख्त सुरक्षा प्रबंधों के बीच मोदी यहां से टेकनपुर स्थित सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की अकादमी के लिए रवाना हो गए। मोदी टेकनपुर में सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कांफ्रेंस में शिरकत करेंगे। वे आज रात्रि भी यहीं पर रूकेंगे और सोमवार शाम को वापस दिल्ली रवाना होंगे।
 
केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को टेकनपुर में पुलिस महानिदेशकों (डीजीपी) और महानिरीक्षकों के तीन दिवसीय वार्षिक सम्मेलन का उदघाटन किया। इस मौके पर गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। मोदी इसी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
जानिए एफडी पर कितना ब्याज देगा पेटीएम पेमेंट्स बैंक...