रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. DPS school bus accident in Indore
Written By
Last Updated :इंदौर , शनिवार, 6 जनवरी 2018 (13:03 IST)

दर्दनाक हादसा, ट्रक से भिड़ी स्कूल बस, चार बच्चों समेत पांच की मौत

दर्दनाक हादसा, ट्रक से भिड़ी स्कूल बस, चार बच्चों समेत पांच की मौत - DPS school bus accident in Indore
इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर में शुक्रवार को एक स्कूल बस और ट्रक के बीच भीषण टक्कर में चार बच्चों और बस ड्राइवर की मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। 
 
पुलिस सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना कनाडिया थाना क्षेत्र के बिचौली मर्दाना बायपास मार्ग पर हुई जब डीपीएस की बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से बताया गया है कि बस अचानक गलत दिशा में आ गई और सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। 
 
मृत विद्यार्थियों के नाम हरप्रीत कौर, श्रुति, स्वास्तिक पांड्या और कृति अग्रवाल बताए गए हैं। मृत और घायल विद्यार्थियों की उम्र दस वर्ष के आसपास है। यह सभी यहां के प्रतिष्ठित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) के छात्र छात्राएं हैं और अपरान्ह स्कूल से घर वापस लौट रहे थे।
 

 
चार बच्चों की मौत : हादसे के बाद मची अफरातफरी के बीच शुरुआत में मृत बच्चों की संख्या पांच और छह बताई गई। लेकिन देर रात पुलिस अधिकारियों ने चार बच्चों की मौत की पुष्टि की। मृत बस चालक का नाम राहुल बताया गया है। घायल बच्चों का इलाज बॉम्बे अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल के प्रवक्ता राहुल पाराशर ने बताया कि घायलों में इन्शीरा कुरैशी, ख़ुशी बजाज, पार्थ, अबीरा कुरैशी, सोमिल आहूजा, देविक वाधवानी, शिवांग चावला और बल्लू सिंह शामिल हैं।

तीन बच्चों की त्वचा व नेत्र दान : इस दुख की घड़ी में मृत बच्चों श्रुति लुधियानी, स्वास्तिक पांड्या और कृति अग्रवाल के परिवार ने नेत्रदान और त्वचादान करने का फैसला किया। आई बैंक की टीम ने देर रात एमवाय अस्पताल पहुंचकर नेत्रदान की प्रक्रिया शुरू की। 

जांच के आदेश : मामले की गंभीरता को देखते हुए गृह मंत्री भूपेंद्र सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) इंदौर ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट तत्काल राज्य के परिवहन आयुक्त को सौंप दी। इसमें आशंका जताई गई है कि स्टेयरिंग फेल हो जाने के कारण यह हादसा हुआ। हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि तकनीकी विशेषज्ञों की रिपोर्ट में ही घटना के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा।
 
15 साल पुरानी बस, फिटनेस टेस्ट पास : परिवहन विभाग के अनुसार 2003 में बनी इस बस को 2009 में दिल्ली पब्लिक स्कूल के नाम पर 2009 में ट्रांसफर किया गया था। इस बस ने दिसंबर में फिटनेस टेस्ट भी पास कर लिया था।
 
 
शहर के सीबीएसई स्कूल बंद : इस दुखद घटना के बाद एसोसिएशन ऑफ अनएडेड सीबीएसई स्कूल्स के अध्यक्ष अनिल धूपर ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि दिवंगत छात्र छात्राओं के सम्मान में छह जनवरी को एसोसिएशन से जुडे विद्यालयों में अवकाश रहेगा। 
 
बाजार भी आधे दिन बंद : घटना के शोकस्वरूप शहर के सभी प्रमुख बाजार शनिवार को आधे दिन बंद रहेंगे। सियागंज, सराफा, बर्तन बाजार, क्लॉथ मार्केट, दवा बाजार समेत सभी बड़े बाजारों के प्रतिनिधियों ने दोपहर 2 बजे तक बाजार बंद रखकर मृतकों को श्रद्धांजलि और पीड़ित माता पिता के प्रति संवेदना प्रकट करने का ऐलान किया है। 
चार बच्चों की मौत : हादसे के बाद मची अफरातफरी के बीच शुरुआत में मृत बच्चों की संख्या पांच और छह बताई गई। लेकिन देर रात पुलिस अधिकारियों ने चार बच्चों की मौत की पुष्टि की। मृत बस चालक का नाम राहुल बताया गया है। घायल बच्चों का इलाज बॉम्बे अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल के प्रवक्ता राहुल पाराशर ने बताया कि घायलों में इन्शीरा कुरैशी, ख़ुशी बजाज, पार्थ, अबीरा कुरैशी, सोमिल आहूजा, देविक वाधवानी, शिवांग चावला और बल्लू सिंह शामिल हैं।

तीन बच्चों की त्वचा व नेत्र दान : इस दुख की घड़ी में मृत बच्चों श्रुति लुधियानी, स्वास्तिक पांड्या और कृति अग्रवाल के परिवार ने नेत्रदान और त्वचादान करने का फैसला किया। आई बैंक की टीम ने देर रात एमवाय अस्पताल पहुंचकर नेत्रदान की प्रक्रिया शुरू की।