• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. मध्यप्रदेश
  4. Panna news in hindi
Written By कीर्ति राजेश चौरसिया
Last Updated :पन्ना , शनिवार, 17 सितम्बर 2016 (15:44 IST)

ग्रामीण की पीठ पर सवार साहब!

Panna news in hindi
पन्ना जिले के पवई में एक बड़ा ही विचित्र मामला सामने आया है, जहां नाला पार करने के लिए उपयंत्री एक ग्रामीण की पीठ पर सवार हो गए। इतना ही नहीं तस्वीरें खुद उपयंत्री ने ही अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कर दीं।
 
पन्ना जिले सहित पूरे प्रदेश में पुष्प अनुरोध कार्यक्रम के अंतर्गत गांव के लोगों को पुष्प देकर घर-घर शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, स कार्यक्रम के तहत जनपद पंचायत के सीईओ एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा ग्राम पंचायतों में पहुंचकर गांव के लोगों को पुष्प भेंट कर शौचालय बनाने की अपील की जा रही है ताकि गांव को स्वच्छ बनाया जा सके। इसी से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। 
 
जनपद पंचायत पवई में पदस्थ उपयंत्री अरविन्द त्रिपाठी एक ओर ग्रामवासियों को पुष्प भेंट कर शौचालय बनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर गांव का एक व्यक्ति त्रिपाठी को अपनी पीठ पर लादकर पानी से भरा नाला पार कराते दिखाई दे रहा है।
 
 नाले में 6 इंच से भी ज्यादा पानी नहीं था। यदि उपयंत्री चाहते तो अपनें जूते-मौजे उतारकर व पेंट ऊपर कर आसानी से नाले को पार कर सकते थे, लेकिन जूते-मौते उतारने के बजाय उन्होंने एक ग्रामीण की पीठ पर चढ़ना ज्यादा मुनासिब समझा।