• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. pandit pradeep mishra katha ujjain fight between bouncers and policemen
Written By
Last Updated : रविवार, 9 अप्रैल 2023 (22:19 IST)

उज्जैन में पं. प्रदीप मिश्रा की कथा में बाउंसर और महिला पुलिसकर्मी के बीच चले जमकर चले लात-घूंसे, देखें वीडियो

उज्जैन में पं. प्रदीप मिश्रा की कथा में बाउंसर और महिला पुलिसकर्मी के बीच चले जमकर चले लात-घूंसे, देखें वीडियो - pandit pradeep mishra katha ujjain fight between bouncers and policemen
उज्जैन।  उज्जैन में प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिवपुराण कथा चल रही है, वहीं यहां पुलिस और बाउंसर के बीच की हाथापाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है। कथास्थल के बाहर एक बाउंसर और आरक्षक में विवाद हो गया। दोनों के बीच जमकर लात-घूंसे चले। इस दौरान आयोजन समिति के सदस्य नदारद गायब हो गए। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है।
 
उज्जैन में बड़नगर रोड पर पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा चल रही है, जो 10 अप्रैल तक चलेगी। कथा सुनने के लिए देशभर से लाखों की संख्या भक्त आ रहे हैं। लोगों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है। पं. प्रदीप मिश्रा अपनी कथाओं में बीमरियों और परेशानियों को दूर करने वाले शिवजी से जुड़े टोटके भी बताते हैं। 
भीड़ को संभालने के लिए पुलिस और बाउंसर तैनात हैं, लेकिन व्यवस्था संभालने वाले ही आपस में भिड़ गए। महिला आरक्षक और बाउंसर के बीच विवाद हो गया। पंडाल से शुरू हुई लड़ाई देखते ही देखते सड़क पर आई। 
 
दोनों ही महिलाओं ने एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसाए। विवाद इतना बढ़ा कि महिला बाउंसर के साथी और पुलिस टीम आमने-सामने आ गए। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।  Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
AAP ने PM की डिग्री पर उठाया सवाल, LG बोले- IIT करके भी कुछ लोग अनपढ़