सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. 1 crore rs notice to pandit pradeep mishra
Written By
Last Modified: मंगलवार, 28 फ़रवरी 2023 (14:41 IST)

पंडित प्रदीप मिश्रा को 1 करोड़ का नोटिस, रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम की वजह से जाम में फंसे

पंडित प्रदीप मिश्रा को 1 करोड़ का नोटिस, रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम की वजह से जाम में फंसे - 1 crore rs notice to pandit pradeep mishra
इंदौर। कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा पर इंदौर के एक वकील शुभम वर्मा ने 1 करोड़ रुपए का दावा ठोका है। शुभम रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम के चलते आष्टा और भोपाल के बीच लगे जाम में फंस गए थे।
 
दरअसल 16 फरवरी को शुभम वर्मा अपनी मां विजया शर्मा के साथ किसी प्रकरण के चलते भोपाल जा रहे थे। रास्ते में 20 घंटे तक जाम में भूखे प्यासे फंसे रहे। इस वजह से उपभोक्ता फोरम में हाजिर नहीं हो पाए। उन्होंने इस परेशानी के लिए पंडित मिश्रा और जिम्मेदार माना। महाराज के साथ ही प्रशासन से भी बदइंतजामी का मुआवजा मांगा है। 
 
शुभम शर्मा ने पंडित मिश्रा के साथ ही कलेक्टर और एसपी को भी नोटिस भेजा है। अब इस मामले में फैसला कोर्ट ही करेगी।
ये भी पढ़ें
बचपन बचाओ आंदोलन ने हौजखास व साकेत एसडीएम के साथ मिलकर छुड़ाए 9 बाल मजदूर