शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Nirogi Kaya campaign for free testing of sugar, BP and cancer in the country
Last Updated : शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2025 (15:53 IST)

देश में मधुमेह, बीपी और कैंसर की मुफ्त जांच का महा अभियान, जानें आपको कैसे मिलेगा फायदा?

निरोगी काया अभियान का आगाज, मध्यप्रदेश में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर मुफ्त जांच

देश में मधुमेह, बीपी और कैंसर की मुफ्त जांच का महा अभियान, जानें आपको कैसे मिलेगा फायदा? - Nirogi Kaya campaign for free testing of sugar, BP and cancer in the country
भोपाल। देश में 30 साल से उपर वाले महिलाओं और पुरुषों की स्क्रीनिंग करके गैर संक्रामक रोग शुगर, बीपी और कैंसर जैसे रोगों की पहचान के लिए सबसे बड़े स्वास्थ्य अभियान ‘निरोगी काया अभियान’ का आगाज गुरुवार से हो गया है। 31 मार्च तक चलने वाले इस अभियान में 30 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी महिलाओं और पुरुषों की जांच की जाएगी जिससे यह पता चल सके कि कितने लोग शुगर, बीपी औस कैंसर जैसे गैर संक्रामक रोगों की चपेट में है।

सबसे बड़े स्वास्थ्य अभियान का उद्देश्य-राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के इस अभियान में 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की मधुमेह, उच्च रक्तचाप और अन्य गैर-संचारी रोगों की निःशुल्क जाँच की जायेगी। अभियान का मुख्य उद्देश्य मधुमेह, उच्च रक्तचाप और अन्य गैर-संचारी रोगों की समय पर पहचान करना पीड़ित लोगों का इलाज करना है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक ये बीमारियाँ प्रारंभिक अवस्था में बिना लक्षणों के होती हैं, लेकिन आगे चलकर हृदय रोग, लकवा, किडनी व लीवर की बीमारियों का कारण बन सकती हैं। इसलिए इस अभियान के तहत व्यापक स्तर पर स्वास्थ्य जांच, रोग की शीघ्र पहचान और सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों के साथ घर-घर होगी स्क्रीनिंग- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के इस अभियान के तहत मध्यप्रदेश में सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिकों तथा अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की जाएगी, इसके लिए इन केंदों पर विशेष शिविर लगाए गए है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभियान को प्रभावी बनाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर सर्वेक्षण किया जा रहा है, उन्हें प्राथमिकता से जांच और इलाज की सुविधा दी जाएगी।

अभियान में कौन-कौन सी होगी जांच?-अभियान में 30 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों की मधुमेह (डायबिटीज), उच्च रक्तचाप (हाई ब्लडप्रेशर) और कैंसर (माउथ, ब्रेस्ट, सर्वाइकल कैंसर) जैसे अन्य गैर-संचारी रोगों की निःशुल्क जाँच की जायेगी।  इसके लिए प्रदेशभर में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिकों तथा अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाए जा रहे हैं।

कैसे करा सकते हैं जांच?- 30 साल के अधिक के महिला और पुरुष अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अपनी जांच करवा सकते है, यह सभी जांचे निशुल्क कराई जाएगी। जांच के लिए आपको अपना नाम, पता के साथ आधार कार्ड लाना होगा, जिससे आपकी आगे की स्क्रीनिंग आसानी से की जा सके। इसके साथ स्वास्थ्य केंद्रों पर उपस्थित डॉक्टर्स की टीम आपकी निशुल्क जांच करने के साथ आपको सभी जांचों की रिपोर्ट भी देगें। इस अभियान का विशेष लाभ जनजातीय एवं वनवासी समुदायों को मिलेगा। इन्हें रोगों की रोकथाम, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और नशे से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है, ताकि वे स्वस्थ जीवनशैली अपना सकें।
 
ये भी पढ़ें
LIVE: राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलीं दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता