मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. News of Abhishek Bachchan becoming SP candidate from Khajuraho goes viral
Last Modified: बुधवार, 13 मार्च 2024 (15:44 IST)

अभिषेक बच्चन के खजुराहो से सपा प्रत्याशी बनने की खबरें वायरल

Lok Sabha elections
भोपाल। मध्यप्रदेश की सबसे हाईप्रोफाइल सीट में शामिल खजुराहो लोकसभा सीट पर समाजवादी  पार्टी बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन को उतार सकती है। सोशल मीडिया पर अभिषेक बच्चक को खजुराहो से लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने की खबरें जमकर वायरल हो रही है।

महानायक अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन की मा जया बच्चन समाजवादी पार्टी से उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सांसद है और जया बच्चन भोपाल की बेटी है। ऐसे सोशल मीडिया पर  अभिषेक बच्चन को भोपाल का नाती बताकर उनके मध्यप्रदेश के खजुराहो लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की खबरें खूब वायरल हो रही है।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए मध्यप्रदेश में कांग्रेस के साथ समाजवादी पार्टी के  गठबंधन में खजुराहो सीट समाजवादी  पार्टी के कोटे में गई है। खजुराहो सीट से भाजपा ने अपना उम्मीदवार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा को बनाया है। वीडी शर्मा वर्तमान में खजुराहो  से सांसद है और उन्होंने संसदीय सीट पर अपने चुनाव प्रचार अभियान का आगाज भी दिया है। 
 

ये भी पढ़ें
अरुणाचल में भाजपा ने की उम्मीदवारों की घोषणा की, पेमा खांडू मुक्तो से लड़ेंगे चुनाव